• Home
  • About Us
  • Online Store
  • Donate
  • Contact Us

राम राज्य स्थापना

गंगा माँ

by IUK
May 4, 2022
Culture/Dharm - Sewa -Sadhna - Sanskar/From Social Media

हिंदुओं की पाँच माँओं में से एक हैं गंगा मैया

सभी पुराणों के अनुसार गंगा जी का महत्व

●गङ्गा को परम पवित्र नदी इसलिए भी कहते है क्योंकि वह भगवान् विष्णुके चरणों से प्रकट हुई है ।

●नदियों में श्रेष्ठ गङ्गा स्मरणमात्र से समस्त क्लेशों का नाश करने वाली , सम्पूर्ण पापों को दूर करने वाली तथा सारे उपद्रवों को मिटा देनेवाली हैं ।

●समुद्रपर्यन्त पृथ्वीपर जो – जो पुण्यक्षेत्र हैं , सब तीर्थो में स्नान करनेसे जो पुण्य प्राप्त होते हैं , वे सब मिलकर गङ्गाजी के एक बूँद जल से किये हुए अभिषेक की सोलहवीं कला की भी समता नहीं कर सकते ।

●जो गङ्गा से सौ योजन दूर खड़ा होकर भी ‘ गङ्गा – गङ्गा ‘ का उच्चारण करता है , वह भी सब पापोंसे मुक्त हो जाता है ; फिर जो गङ्गामें स्नान करता है , उसके लिये तो कहना ही क्या है ?

●भगवान् विष्णुके चरणकमलों से प्रकट होकर भगवान् शिव के मस्तकपर विराजमान होनेवाली भगवती गङ्गा मुनियों और देवताओंके द्वारा भी भलीभाँति सेवन करनेयोग्य हैं , फिर साधारण मनुष्योंके लिये तो बात ही क्या है ?

●श्रेष्ठ मनुष्य अपने ललाट में जहाँ गङ्गाजी की बालूका तिलक लगाते हैं , वहीं अर्धचन्द्रके नीचे प्रकाशित होनेवाला तृतीय नेत्र समझना चाहिये ।

●गङ्गा में किया हुआ स्नान महान् पुण्यदायक तथा देवताओं के लिये भी दुर्लभ है ; वह भगवान् विष्णु का सारूप्य देने वाला होता है इससे बढ़कर उसकी महिमा के विषयमें और क्या कहा जा सकता है ?

●गङ्गामें स्नान करनेवाले पापी भी सब पापों से मुक्त हो श्रेष्ठ विमानपर बैठकर परम धाम वैकुण्ठको चले जाते हैं । जिन्होंने गङ्गामें स्नान किया है , वे महात्मा पुरुष पिता और माताके कुल की बहुत सी पीढ़ियों को उद्धार करके भगवान् विष्णु के धाममें चले जाते हैं ।

●जो गङ्गाजीका स्मरण करता है , उसने सब तीर्थों में स्नान और सभी पुण्य – क्षेत्रों में निवास कर लिया- इसमें संशय नहीं है ।

●गङ्गा स्नान किये हुए मनुष्य को देखकर पापी भी स्वर्गलोकका अधिकारी हो जाता है । उसके अङ्गों का स्पर्श करनेमात्र से वह देवताओं का अधिपति हो जाता है ।

●गङ्गा , तुलसी , भगवान के चरणोंमें अविचल भक्ति तथा धर्मोपदेशक – २ सद्गुरु में श्रद्धा – ये सब मनुष्योंके लिये अत्यन्त दुर्लभ हैं |

● उत्तम धर्मका उपदेश देनेवाले गुरु के चरणों की धूल , गङ्गाजी को मृत्तिका तथा तुलसीवृक्ष के मूलभाग की मिट्टी को जो मनुष्य भक्तिपूर्वक अपने मस्तकपर धारण करता है , वह वैकुण्ठ धामको जाता है ।

●जो मनुष्य मन – ही – मन यह अभिलाषा करता है कि मैं कब गङ्गाजीके समीप जाऊँगा और कब उनका दर्शन करूंगा , वह भी वैकुण्ठ धामको जाता है ।

●दूसरी बातें बहुत कहनेसे क्या लाभ , साक्षात् भगवान् विष्णु भी सैकड़ों वर्षोंमें गङ्गाजीकी महिमाका वर्णन नहीं कर सकते ।

●माया सारे जगत को मोहमें डाले हुए है , यह कितनी अद्भुत बात है ? क्योंकि गङ्गा और उसके नाम के रहते हुए भी लोग नरकमें जाते हैं ।

●गङ्गाजीका नाम संसार – दुःख का नाश करने वाला बताया गया है । तुलसी के नाम तथा भगवान्‌ की कथा कहने वाले साधु पुरुष के प्रति की हुई भक्तिका भी यही फल है ।

●जो एक बार भी ‘ गङ्गा ‘ इस दो अक्षरका उच्चारण कर लेता है , वह सब पापोंसे मुक्त हो भगवान् विष्णुके लोकमें जाता है ।

●परम पुण्यमयी इस गङ्गा नदी का यदि मेष , तुला और मकरकी संक्रान्तियों में ( अर्थात् वैशाख , कार्तिक और माघके महीनोंमें ) भक्तिपूर्वक सेवन किया जाय तो सेवन करनेवाले सम्पूर्ण जगत्‌को यह पवित्र कर देती है ।

●गोदावरी , भीमरथी , कृष्णा , नर्मदा , सरस्वती , तुङ्गभद्रा , कावेरी , यमुना , बाहुदा , वेत्रवती , ताम्रपर्णी तथा सरयू आदि सब तीर्थो में गङ्गाजी ही सबसे प्रधान मानी गयी हैं ।

●जैसे सर्वव्यापी भगवान् विष्णु सम्पूर्ण जगत्‌को व्याप्त करके स्थित हैं , उसी प्रकार सब पापोंका नाश करनेवाली गङ्गादेवी सब तीथों में व्यास हैं ।

●परम पावनी जगदम्बा गङ्गा स्नान – पान आदि के द्वारा सम्पूर्ण संसारको पवित्र कर रही हैं , फिर सभी मनुष्य इनका सेवन क्यों नहीं करते ?

●सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गङ्गामें स्नान किया जाय , वह स्नान – पान आदिके द्वारा सम्पूर्ण जगत्को पवित्र करती और अन्तमें इन्द्रलोक पहुँचाती है ।

●लोकका कल्याण करनेवाले लिङ्गस्वरूप भगवान् शङ्कर भी जिस गङ्गाका सदा सेवन करते हैं , उसकी महिमाका पूरा – पूरा वर्णन कैसे किया जा सकता है ?

●शिवलिङ्ग साक्षात् श्रीहरिरूप है और श्रीहरि साक्षात् शिव लिङ्गरूप हैं । इन दोनों में थोड़ा भी अन्तर नहीं है । जो इनमें भेद करता है , उसकी बुद्धि खोटी है । अज्ञानके समुद्रमें डूबे हुए पापी मनुष्य ही आदि – अन्तरहित भगवान् विष्णु और शिवमें भेदभाव करते हैं ।

●जो विष्णु , शिव तथा ब्रह्माजी में भेदबुद्धि करता है , वह अत्यन्त भयंकर नरक में जाता है । जो भगवान् शिव , विष्णु और ब्रह्माजी को एक रूपसे देखता है , वह परमानन्दको प्राप्त होता है । यह शास्त्रोंका सिद्धान्त है ।

●गङ्गाके समान कोई तीर्थ नहीं है , माता के समान कोई गुरु नहीं है , भगवान् विष्णु के समान कोई देवता नहीं है तथा गुरुसे बढ़कर कोई तत्त्व नहीं है ।

●सत्य से बढ़कर कोई तप नहीं है , मोक्ष से बड़ा कोई लाभ नहीं है और गङ्गा के समान कोई नदी नहीं है ।

●गङ्गाजी का उत्तम नाम पापरूपी वनको भस्म करनेके लिये दावानल के समान है । गङ्गा संसार रूपी रोग को दूर करनेवाली हैं , इसलिये यत्नपूर्वक उनका सेवन करना चाहिये ।

●गायत्री और गङ्गा दोनों समस्त पापों को हर लेने वाली मानी गयी हैं । जो इन दोनोंके प्रति भक्तिभावसे रहित है , उसे पतित समझना चाहिये ।

●गायत्री वेदों की माता हैं और जाह्नवी ( गङ्गा ) सम्पूर्ण जगत्‌ की जननी हैं । वे दोनों समस्त पापोंके नाशका कारण हैं । जिसपर गायत्री प्रसन्न होती हैं , उसपर गङ्गा भी प्रसन्न होती हैं । वे दोनों भगवान् विष्णुकी शक्तिसे सम्पन्न हैं , अतः सम्पूर्ण कामनाओं की सिद्धि देनेवाली हैं । गङ्गा और गायत्री धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष – इन चारों पुरुषार्थो के फलरूपमें प्रकट हुई हैं ।

●ये दोनों निर्मल तथा परम उत्तम हैं और
सम्पूर्ण लोकोंपर अनुग्रह करनेके लिये प्रवृत्त हुई हैं । मनुष्योंके लिये गायत्री और गङ्गा दोनों अत्यन्त दुर्लभ हैं ।

●इसी प्रकार तुलसीके प्रति भक्ति और भगवान् विष्णुके प्रति सात्त्विक भक्ति भी दुर्लभ है । महाभागा गङ्गा स्मरण करनेपर समस्त पापोंका नाश करनेवाली , दर्शन करनेपर भगवान् विष्णुका लोक देनेवाली तथा जल पीनेपर भगवान्का सारूप्य प्रदान करनेवाली हैं । उनमें स्नान कर
लेने पर मनुष्य भगवान् विष्णुके उत्तम धामको जाते हैं ।

●जगत का धारण – पोषण करनेवाले सर्वव्यापी सनातन भगवान् नारायण गङ्गा – स्नान करनेवाले मनुष्यों को मनोवाञ्छित फल देते हैं । जो श्रेष्ठ मानव गङ्गाजल के एक कण से भी अभिषिक्त होता है , वह सब पापों से मुक्त हो परम धामको प्राप्त कर लेता है । गङ्गाके जलविन्दुका सेवन करनेमात्रसे राजा सगर की संतति परम पदको प्राप्त हुई ।

सही बात तो यह है, की गंगाजी माता शक्ति की बहन है, विष्णुजी के चरणकमलों से यह प्रगट हुई है, शिव की जटा ने इन्हें धारण किया है । अब जब कोई इतने पवित्र स्थान पर पुण्य करेगा, गंगा का सेवन करेगा, तो उसका तो बेड़ा पार ही है ।
साभार – शोभना जी

Related

Share this
  • Facebook
  • Messenger
  • Twitter
  • Pinterest
  • Whatsapp
  • Email

You might be interested in

June 20, 2022

सैन्य पराक्रम और अग्निवीर

June 3, 2022

युगपुरुष को समर्थन

May 28, 2022

वीर सावरकर

  • IUK
  • Latest posts
  • सैन्य पराक्रम और अग्निवीर
  • युगपुरुष को समर्थन
  • वीर सावरकर
  • नयनार संत कनप्पा का सत्य
View all

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published.

Latest Posts

June 20, 2022

सैन्य पराक्रम और अग्निवीर

June 3, 2022

युगपुरुष को समर्थन

May 28, 2022

वीर सावरकर

May 27, 2022

नयनार संत कनप्पा का सत्य

May 22, 2022

कुतुबमीनार या सूर्यस्तंभ?

May 12, 2022

लक्ष्मणपुरी या लखनऊ?

May 11, 2022

काशी उत्पत्ति

May 10, 2022

शारदा पीठ – कश्मीर

May 9, 2022

ज्ञानवापी काशी क्षेत्र महिमा

May 8, 2022

हनुमान व्यथा

Previous Story

अक्षय तृतीया

Next Story

जानकी मंदिर नेपाल

Latest from Culture

कुतुबमीनार या सूर्यस्तंभ?

जिसे आप कहते हैं कुतुब मीनार वह है सूर्यस्तंभ! भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक

लक्ष्मणपुरी या लखनऊ?

अयोध्यापुरी और लक्ष्मणपुरी ये दो शहर ऐसे ही आपस में जुड़े हुए थे जैसे भगवान राम

काशी उत्पत्ति

काशी तो काशी है, काशी अविनाशी है! पंचकोशी काशी का अविमुक्त क्षेत्र ज्योतिर्लिंग स्वरूप स्वयं भगवान

शारदा पीठ – कश्मीर

1947 में जब भारत आजाद हुआ था तब जम्मू-कश्मीर का कुल क्षेत्रफल था 2,22,236 वर्ग किलोमीटर

ज्ञानवापी काशी क्षेत्र महिमा

काशी के तीर्थ स्थलों में ज्ञानवापी भी अपना विशेष महत्व रखती है अनेक अनेक यात्राएं यहां

Designed by The Fox — Blog WordPress Theme.

  • Home
  • About Us
  • Online Store
  • Donate
  • Contact Us
  • Home
  • About Us
  • Online Store
  • Donate
  • Contact Us